कटकमसांडी. ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने बाबा साहेब की जयंती मनायी. जिलाध्यक्ष मो जहांगीर अंसारी के नेतृत्व में सदस्यों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हिंदुस्तान में संविधान का राज था, राज है और आगे भी रहेगा. आबिद अंसारी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सभी अल्पसंख्यक दलित एवं पिछड़े समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है. मौके पर प्रधान महासचिव नुरुल हुदा अंसारी, राज्य महासचिव सलीम रजा, बाबर अंसारी, ऐनुल अंसारी, मो फिरोज, अधिवक्ता मो आफताब आलम, मो मंसूर अंसारी, धीरज कुमार पासवान, हरखू रविदास, रामप्रवेश कुमार, विजय कुमार दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मनायी डॉ आंबेडकर जयंती appeared first on Naya Vichar.