उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने से बृहस्पतिवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ीं. गोरखपुर में बारिश और तेज झोंकेदार हवा के साथ ओले भी गिरे. बारिश के बीच बिजली गिरने के चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं सात अन्य झुलस गए.वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को तराई और दिल्ली से सटे 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और झोंकेदार हवा की चेतावनी जारी की है.
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम बदलने से पारे में गिरावट आई है. मथुरा, लखनऊ में भी हल्की धूप होने से गर्मी से राहत रही. बिजली गिर जाने से गोरखपुर के सौरभ और सुशील देवी के अलावा बस्ती में राम चरण और चंद्रावती की मौत हो गई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पुरवाई और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के समागम से प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम प्रभावित रहेगा. शुक्रवार को बुंदेलखंड और दिल्ली एनसीआर के कई जिलों में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं.बारिश और हवाओं से अधिकतम पारे में गिरावट के भी आसार हैं.
सीएम योगी ने दिए 24 घंटे के अंदर मुआवजे देने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी और ओले गिरने से तमाम जिलों में फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बिजली गिरने से चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही सीएम ने प्रभावित जिलों के डीएम को मौके पर पहुंचकर बेकार हुई फसलों का सर्वेक्षण कराने और 24 घंटे के भीतर मुआवजा देने को भी निर्देशित किया है. राहत आयुक्त जानकारी दी कि सीएम के निर्देश के बाद प्रभावित किसानों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है. मौसम से बेकार हुई फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ित लोगों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा.
The post ओले और बिजली गिरने से हुई उत्तर प्रदेश में चार मौतें, सीएम ने दिया आदेश 24 घंटे में मिले मुआवजा; आज यहां बारिश का अनुमान appeared first on Naya Vichar.