Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में फंसे पेच के बीच औरंगाबाद के तीन विधायकों का टिकट कट गया है. इस वजह से कहीं आक्रोश है, तो कहीं सबक सिखाने की तैयारी चल रही है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 अक्तूबर यानी अंतिम दिन के नामांकन पर अब लोगों की नजर टिक गयी है. ऐसे में उम्मीद है कि अंतिम दिन बागी प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं. जिन तीन विधायकों का टिकट कटा है, उनमें नवीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, रफीगंज से राजद विधायक मो नेहालुद्दीन और गोह से राजद विधायक भीम सिंह यादव शामिल हैं.
राजद में निभाते आये हैं बड़ी जिम्मेदारी
विजय कुमार सिंह, मो नेहालुद्दीन और भीम सिंह यादव राजद में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. सदस्यता अभियान से लेकर संगठन को मजबूत बनाने में इनकी प्रमुख भूमिका रही. विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह का नवीनगर से टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. अन्य दोनों विधायकों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है.
अमरेंद्र, धर्मेंद्र और गुलाम पर राजद का भरोसा
नवीनगर से राजद विधायक डब्लू सिंह का टिकट काटकर कुटुंबा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है. रफीगंज से विधायक मो नेहालुद्दीन का टिकट काटकर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ गुलाम शाहिद और गोह विधायक भीम सिंह यादव का टिकट काटकर राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है. अमरेंद्र, धर्मेंद्र और गुलाम पर भरोसा जताना राजद के लिए कितना कारगर होगा, यह आने वाले समय ही बतायेगा.
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
तीन विधायक टिकट बचाने में रहे कामयाब
वर्ष 2020 के चुनाव में औरंगाबाद जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीतने में सफल हो गये थे. इस बार के चुनाव में तीन विधायकों का टिकट काट दिया गया है. तीन विधायक अपना टिकट बचाने में कामयाब हो गये. कुटुंबा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, औरंगाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधायक आनंद शंकर सिंह और ओबरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में ऋषि कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. ये तीनों अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें: RJD से टिकट नहीं मिलने से नाराज रितु जायसवाल कल दाखिल करेंगी नामांकन, परिहार सीट पर दिखेगा त्रिकोणीय फाइट
The post औरंगाबाद में टिकट बंटवारे का बवाल, राजद के तीन विधायकों का पत्ता कटा, समर्थक भड़के appeared first on Naya Vichar.