बड़हरा कोठी. प्रखंड अंतर्गत औराही पंचायत के प्रभारी मुखिया तपेश कुमार पाठक को पहचान छिपाकर किये गए कॉल से जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जाता है कि प्रभारी मुखिया ने विद्यालय एवं गांव के नजदीक चल रहे ईंटभट्ठा संचालन पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्हें पहचान छिपाकर पंचायत करने के लिए धमकी भरे कॉल आने लगे.प्रभारी मुखिया तपेश कुमार पाठक ने 26 अगस्त 2025 को पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तथा अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी. हालांकि, उनका कहना है कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुखिया पाठक ने बताया कि जांच के दौरान धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जो पहचान छिपाकर कॉल कर रहा था. प्रभारी मुखिया ने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post औराही पंचायत के प्रभारी मुखिया को मोबाइल पर जान मारने की धमकी appeared first on Naya Vichar.