जहानाबाद. मद्य निषेध व नगर थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को पटना-गया एनएच 22 स्थित भागीरथबिगहा बाईपास से आगे पटना की ओर भाग रहे एक अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है. झारखंड से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे कंटेनर के चालक एवं उपचालक को भी पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया चालक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत चंदौस थाना के विजयपुर का रहने वाला प्रेम सिंह एवं उपचालक शैलेंद्र कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी बरामद शराब झारखंड निर्मित बतायी जाती है, जो शराब की खेप समस्तीपुर में डिलीवरी होनी थी. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद बाईपास के रास्ते झारखंड के रास्ते कंटेनर पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस बाईपास के समीप शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया एवं चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान अधिकारियों ने शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अगल-बगल के थाने को भी अलर्ट कर दिया था, ताकि शराब तस्कर पुलिस के चंगुल से बचकर भाग नहीं पाए. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जैसे ही कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो कंटेनर के चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में पुलिस ने भागीरथबिगहा बाईपास के समीप से कंटेनर का पीछा कर पकड़ लिया. शुरुआती दौर में तो पुलिस ने जब पूछताछ की तो चालक ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर तस्कर ने सभी राज उगल दिए. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर अलमीरा एवं घरेलू सामान के अलावा रद्दी सामान भी भारे पड़े थे, जिसके अंदर शराब तस्कर शराब के कार्टन छुपा कर रखे थे. पुलिस ने जब्त कंटेनर (डीएल 1एलएक्स-0778) की तलाशी ली तो देखा कि उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ है. बरामद शराब में रॉयल गोल्ड व्हिस्की टेट्रा पैक 180 एमएलसी 149 कार्टन बरामद किया गया है. प्रत्येक कार्टन में 48 पीस अंग्रेजी शराब था जिसकी कुल संख्या 71 52 बताई जाती है जो 1287 लीटर है. पुलिस ने बताया है कि जब्त कंटेनर का मालिक कौन है, पुलिस पहचान करने में जुटी है. बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जाती है. एसडीपीओ ने बताया है कि प्राथमिक जांच-पड़ताल के क्रम में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब कहां से लाई जा रही थी, लेकिन तस्कर के मोबाइल लोकेशन एवं जांच-पड़ताल से यह बात सामने आयी है कि झारखंड के रांची के इर्द-गिर्द शराब की खेप लोड हुई थी. फिलहाल पुलिस चालक व उपचालक से तीन मोबाइल भी बरामद की है. मिले साक्ष्य के आधार पर तस्कर गिरोह का पता करने में जुटी है. गिरफ्तार चालक व उपचालक का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भागीरथबिगहा बाइपास के समीप से बलेनो कार पर लदी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस को भ्रमित करने के लिए तस्कर ने गाड़ी पर डॉक्टर का स्टिकर लगा दी थी. हाल के दिनों में शकुराबाद एवं कल्पा थाने की पुलिस ने भी बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कंटेनर से 149 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक समेत दो धराये appeared first on Naya Vichar.