बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोलियरी परिसर में पीएनएम आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला स्टॉक में पत्थर व ओबी गिराने का आरोप क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य गिरिधारी यादव ने लगाया है. उन्होंने परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि पिछले करीब साढ़े चार वर्ष से पीएनएम आउटसोर्सिंग कंपनी यहां कोयला रेजिंग का कार्य कर रही है. कोयला निकालने के दौरान कंपनी द्वारा कोयले के साथ-साथ पत्थर व वेस्ट मेटेरियल (ओबी) मिलाकर स्टॉक में गिरा रही है. कंपनी के इस कार्यप्रणाली के कारण कोयले की गुणवत्ता खराब हो गयी है. परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 से अब तक सात लाख टन कोयले का स्टॉक जमा हो गया है. इसके खराब गुणवत्ता के कारण कोई भी कोयला व्यवसायी कोयला खरीदने को तैयार नहीं है. शनिवार की सुबह गाड़ी संख्या (जेएच01एफए-5978) द्वारा कोयले के साथ-साथ पत्थर लोड कर स्टॉक में गिराने का प्रयास किया जा रहा था. स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से इस कार्य को रोका गया. गिरिधारी यादव ने परियोजना पदाधिकारी से उपरोक्त मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि लातेहार उपायुक्त, लातेहार पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ, अंचल अधिकारी बालूमाथ, थाना प्रभारी बालूमाथ को भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कंपनी पर कोयला रेजिंग के नाम पर पत्थर व ओबी गिराने का आरोप, जांच की मांग appeared first on Naya Vichar.