नया विचार सरायरंजन – प्रखंड के जन वितरण प्रणाली कार्यालय के समक्ष बुधवार को अपनी कई मांगों को लेकर प्रखंड स्तरीय जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के द्वारा धरना दिया गया। धरना स्थल पर उपस्थित जन वितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को 90 पैसा कमीशन पर काम करना पड़ रहा है जिससे उनका परिवार का भरण पोषण होना सम्भव नहीं है ,इसलिए उन्होंने मांग की है कि ₹300 प्रति कुंटल दुकानदार को कमीशन होना चाहिए या तीस हजार रुपये महीना दुकानदार को मिलना चाहिए ।आगे उन्होंने बताया कि पहले दुकानदार को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी होती थी, लेकिन अब यह छुट्टी को खत्म कर दिया गया है। प्रशासन पुनः जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दे। इधर संघ के कोषाध्यक्ष अमरेंद्र राय ने कहा कि राशन लेते समय चट्टी बोरा का जो वजन 5 सौ 80 ग्राम होता है वह जन वितरण दुकानदार को नहीं दिया जाता है, साथ ही प्रत्येक विक्रेता को प्रति कुंटल अनाज 3 किलो कम दिया जाता है। जिससे हम दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।मौके पर संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष अमरेंद्र राय, राम इकबाल राम ,मनोज मिश्र, सुरेंद्र कुमार राय ,राजकुमार राम, देवनारायण राय, रामबाबू राय, जय जय कुमार राय ,कुशेश्वर महतो, जय मंगल राय, रविन्द्र राय ,अजित कुमार साह,ललित शर्मा, अमरजीत कुमार सिंह,समेत कई लोग मौजूद थे।