स्नातक सेमेस्टर-3 परीक्षा तीसरे दिन भी जारी प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 25 मार्च से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा 24 केंद्रों पर आरंभ की है. इसके तीसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 11,253 परीक्षार्थियों में 11,101 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं तीसरे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि तीसरे दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल बॉअनी, कैमेस्ट्री, भूगोल, एचआरएम, होम साइंस, गणित, संगीत, भौतिकी, साइकोलॉजी, जुलॉजी के पेपर-4 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 5,091 परीक्षार्थियों में 5,018 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान स्त्री कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल एआइएच, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी, गांधी विचार के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 6,162 परीक्षार्थियों में 6,083 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शुक्रवार को चौथे दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आइआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-4 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप डी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित appeared first on Naya Vichar.