पुलिस छोटी बहन को जेजे बोर्ड के समक्ष करेगी प्रस्तुत
साक्ष्य मिटाने वाले हिरासत में लिये गये चचेरे बहनोई को पुलिस ने छोड़ा
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर में शुक्रवार की दोपहर हुई 13 वर्षीय समीरा परवीन की नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की 11 वर्षीय छोटी बहन को पकड़ा है. जिसे किशोर न्याय बोर्ड (जेजे बोर्ड) समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है. जबकि हिरासत में लिए गये मृतका के चचेरे बहनोई को छोड़ दिया गया.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर नया टोला बेनीगीर में मो. फकरूद्दीन की 13 वर्षीय बेटी समीरा परवीन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गयी थी. पुलिस अनुसंधान में यह पता चला कि समीरा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी 11 वर्षीय छोटी बहन ने की है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर के सभी पुरुष अलविदा की नमाज अदा करने के लिए गांव के ही मस्जिद में गये हुए थे. इसी दौरान दोनों बहनों ने घर में स्नान किया और कपड़ा पहनने के दौरान कपड़ा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. क्योंकि एक कपड़े को दोनों पहनना चाहती थी. जिससे आक्रोशित हो कर छोटी बहन ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाया और उस पर प्रहार कर दिया. छोटी बहन ने कई प्रहार गर्दन और गर्दन के ऊपर तथा सर पर प्रहार किया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि कुल्हाड़ी चलाने के बाद समीरा के शरीर से निकला खून सीधा छोटी बहन के कपड़ों पर थी. एफएसएल टीम के सदस्यों का मानना है कि छोटी बहन के शरीर पर जिस तरह से खून थी उससे प्रतीत होता है उसी ने हत्या की है. इधर छोटी बहन ने भी बताया है कि जो कपड़ा वह पहनना चाहती थी बड़ी बहन उसे वह कपड़ा नहीं दे रही थी. इसी लिए कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. पिता मो. फकरूद्दीन के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
साक्ष्य मिटाने वाले चचेरे जीजा को पुलिस ने छोड़ा
मृतका के चचेरे जीजा ने साक्ष्य मिटाने का काम किया. उसने न सिर्फ कुल्हाड़ी को पानी से साफ कर दिया. बल्कि छोटी बहन के कपड़े भी बदल दिये थे. जिसके कारण पुलिस चचेरे जीजा को हिरासत में ले लिया था. जिससे घंटों पूछताछ की गयी. लेकिन शनिवार को उसे छोड़ दिया गया. एसपी ने बताया कि चचेरे जीजा का कुल्हाड़ी साफ करने के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था. जिसको देखते हुए उसे छोड़ दिया गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. जिसमें तीन चिकित्सक शामिल थे. चिकित्सकों ने भी स्पष्ट किया कि लड़की के साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कपड़े को लेकर हुए विवाद में छोटी बहन ने ही की थी समीरा की हत्या appeared first on Naya Vichar.