गढ़वा. गढ़वा-रंका मार्ग पर गुरुवार की रात्रि कमांडर व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी मनदीप राम का पुत्र सचिन कुमार, उसका भाई राहुल कुमार राम एवं कैलाश राम का पुत्र आशीष कुमार राम के नाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को बाहर के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेराल थाना क्षेत्र के परसही गांव अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में महुलिया मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल की कमांडर से टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तीनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कमांडर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन घायल appeared first on Naya Vichar.