धनबाद नगर निगम की ओर से करमाटांड़ पंचायत के आमटांड़ टोला स्थित जोरिया में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि जो जमीन सीवरेज प्लांट के लिए चिह्नित की गयी है, उसके बगल में नया प्राथमिक विद्यालय आमटांड़ संचालित है. बगल में बस्ती है, जिसमें घनी आबादी है. अगल-बगल में लोग खेती करते हैं. ग्रामीणों ने सीवरेज प्लांट के लिए स्थल को बदलने की मांग की की है. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने प्लांट के स्थल परिवर्तन को लेकर डीसी को पत्र लिखा था. बैठक में जगदीश रवानी, राजेंद्र किस्कू, जंगबहादुर महतो, बलदेव सोरेन, बाबूजान मुर्मू, कालीपद गोराईं, नारायण चन्द्र रवानी, भुवन रवानी, निमाई गोराईं, गोपाल रवानी, धनंजय मिर्धा, रमेश रवानी, दिलीप रवानी, गोपाल हांसदा, मंगल हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post करमाटांड़ के ग्रामीणों ने सीवरेज प्लांट का किया विरोध appeared first on Naya Vichar.