सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर चाेरों ने सामान की चोरी कर ली. कई सामान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों में सूचना दी कि स्कूल के कार्यालय का ताला टूटा है. विद्यालय पहुंचकर देखे की स्कूल के कार्यालय व रसोई घर का ताला टूटा हुआ है व वहां पर बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल, गैस सिलेंडर, खाना बनाने का बर्तन समेत बच्चों की स्पोर्ट्सकूद की सामग्री गायब है. थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post करमाटांड़ में स्कूल का ताला तोड़कर हजारों की चोरी appeared first on Naya Vichar.