जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पर्यटन, स्पोर्ट्स विभाग की बैठक हुई. डीसी ने जिला योजना अनाबद्ध निधि से संचालित योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी को दिया. वहीं पर्यटन को लेकर बताया गया कि नाला प्रखंड अंतर्गत मालंचा पहाड़ का सौंदर्यीकरण, नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत दुखिया बाबा मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. डीसी ने उक्त योजनाओं में किये गये कार्य के विरुद्ध भुगतान करते हुए उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित करने का निर्देश ईई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को दिया. फतेहपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में स्टेडियम निर्माण 80 प्रतिशत पूर्ण है. वहीं करमाटांड प्रखंड में स्टेडियम निर्माण के कार्य के प्रगति में तेजी लाने के लिए कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी को कहा. डीसी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जो भी योजनाएं संचालित है वह जल्द से जल्द पूर्ण हो. डीसी ने स्पोर्ट्स, पर्यटन से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर ईई रामेश्वर दास, ईई मुकेश कुमार बमबम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post करमाटांड़ में स्टेडियम निर्माण जल्द से जल्द करें पूर्ण : डीसी appeared first on Naya Vichar.