गर्मी के मौसम में हर वर्ष सात से आठ जगह पर अस्थाई रूप से की जाती है प्याऊ की व्यवस्था
एक जगह पर प्याऊ की व्यवस्था में खर्च होता है करीब 28 से 30 हजार प्रतिमाह राशि
डिब्बा बंद पानी रखकर हर वर्ष निगम की ओर से आमजनों को पिलाया जाता है पानी
कटिहार. नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में सहयोग करने वाला निगम का शाखा पीडब्ल्यूडी कर्मियों की कमी से हाफ रहा है. सूत्रों की माने तो पूर्व में इस शाखा से गर्मी के दिनों, पर्व त्योहार व शादी विवाहों में आमलोगों की डिमांड पर चापाकल लगाये जाते थे. जिससे सार्वजनिक जगहों पर आमजन व शादी विवाह में गरीब गुरबों का काम चल जाता था. कई वर्षों से चापाकल लगाने का कार्य निगम का पीडब्ल्यूडी शाखा की ओर से लगाना बंद हो गया है. ऐसा निगम के पीडब्ल्यूडी शाखा के कर्मचारियों व पदाधिकारियों का कहना है. निगम के पीडब्ल्यूडी के कर्मियों को अब उन पोजिशन तक का ख्याल नहीं है, जहां पूर्व में चापाकल लगाये गये थे. पूर्व में जहां आमजनों को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए चापाकल लगाये गये थे, उनमें कितने खराब हैं और कितने चालू हालत में इसकी जानकारी तक नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस शाखा में कर्मियों की काफी कमी है. जैसे तैसे कार्य चलाया जा रहा है. वर्तमान में 45 वार्ड के लिए महज एक मिस्त्री व दो हेल्पर के सहारे किसी तरह कोरम पूरा किया जा रहा है. ऐसा कहा जाये तो अतिशक्योति नहीं होगी. 45 वार्ड के लिए कम से कम से दो मिस्त्री व चार हेल्पर की आवश्यकता है. एक मिस्त्री व दो हेल्पर रहने के कारण समय पर कार्य कर पाना मुश्किल साबित हो जाता है. उनलोगों का यह भी कहना है कि चापाकल लगाना व गलाने का कार्य पीएचईडी विभाग को कर दिया गया है.
बढ़ती गर्मी के बीच प्याऊ को निगम कर रहा विभाग के आदेश का इंतजार
इस बार अप्रैल माह के शुरुआती दौर में भीषण गर्मी की बढ़ रही तपिश के बीच आमजन जहां पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. दूसरी ओर निगम प्रशासन चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था को लेकर प्रशासन के आदेश के इंतजार में है. विभागीय कर्मचारियों, पदाधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था निर्देश के बाद किया जाता है. अब तक ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है. पिछले वर्ष भी निर्देश के बाद शहर के चौक- चौराहों पर सात से आठ जगहों पर अस्थायी तौर पर प्याऊ की व्यवस्था करायी गयी थी. जिसमें नगर थाना, दुर्गा स्थान चौक, आंबेडकर चौक, शिवमंदिर चौक समेत अन्य जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराया गया था. जिसमें एक दिन में सभी सातों जगहों करीब 700 से 800 रुपये खर्च हो जाता है. जहां चार बंद डब्बे का पानी व एक स्त्री कर्मी को रखकर आमजनों की प्यास बुझायी जाती है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी के मद्देनजर चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करायी जायेगी. जहां से आमजन गर्मी के बीच अपनी प्यास को बुझा सकेंगे. पूर्व में लगे खराब चापाकल व वर्तमान में लगाये गये नलकूपों का चिन्हित कराया जायेगा. जहां-जहां खराब है उसकी मरम्मति करायी जायेगी. इस समस्या को लेकर विचार-विमर्श कर ठोस कदम उठाने का प्रयास किया जायेगा. चौक-चौराहों पर प्याऊ का लाभ सभी को मिले इसका विशेष ख्याल रखने को संबंधित शाखा के कर्मचारी व पदाधिकारी निर्देश दिया जायेगा.
संतोष कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, कटिहारB
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कर्मियों की कमी से हाफ रहा पीडब्ल्यूडी विभाग, लोगों पर पड़ रहा असर appeared first on Naya Vichar.