प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के लताबड़ गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभयात्रा निकाली गयी. 111 कुंवारी कन्याओं ने कथा मंडप से गोवासोल होते हुए लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर झगड़िया स्थित नुनबिल नदी घाट पहुंची, जहां आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराया. इसके बाद कलश लेकर कथा पंडाल तक लाैटकर कलश को स्थापित की गयी. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में राधे-राधे की गूंज से भक्ति का माहौल बना रहा. मंगलवार से अगले सात दिनों तक बृंदावन श्रीधाम से पधारे कथा व्यास हिंदुस्तानी किशोरी के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जायेगी. धार्मिक अनुष्ठान से लताबड़ के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी उत्साह का माहौल है. कथा व्यास हिंदुस्तानी किशोरी ने बताया कि जितना हो सके धर्म के लिए जागिए, कलयुग में भगवान को पाने के लिए नाम जाप ही एकमात्र आधार है. उन्होंने गोमाता की रक्षा करने एवं बुराइयों को खत्म करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कलश शोभायात्रा के साथ लताबड़ गांव में भागवत कथा शुरू appeared first on Naya Vichar.