Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को कल लोकसभा में पेश किया जाएगा. कल दोपहर 12 बजे इसे सदन में पेश किया जाएगा. लोकसभा में इस बिल पर लगभग 8 घंटे चर्चा होगी. हालाकि विपक्ष ने 12 घंटे की चर्चा की मांग की थी. लेकिन ऐसा न होने के कारण पूरा विपक्ष इसका वॉकआउट करेगा.
क्या कहता है संसद का नंबर गेम
लोकसभा में 542 सांसदों में से 240 सदस्य बीजेपी के हैं वहीं एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 293 है. बिल को पास करने के लिए 272 का नंबर होना जरूरी है. विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं. वहीं विपक्ष की कुल संख्या 233 है. शिरोमणि अकाली दल और आजाद पार्टी के पास एक-एक सांसद हैं. इसके अलावा कुछ निर्दलीय सांसद भी हैं जो अभी तक अपना रुख सामने नहीं रखे हैं.
इसके अलावा राज्यसभा की बात करें तो अभी वहां 236 सदस्यों की संख्या है. जिसमें बीजेपी के पास 98 सांसद हैं. एनडीए गठबंधन के पास कुल 115 सांसद हैं. इसके अलावा 6 मनोनीत सांसद हैं जो लगभग प्रशासन के साथ रहते हैं. ऐसे में एनडीए यहां 121 की संख्या में है. बिल पास करने के लिए 119 की संख्या जरूरी है.
जेडीयू और टीडीपी पर सबकी निगाहें
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबकी नजरें मोदी सरकर की सबसे मजबूत सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी पर रहेगी. दोनों ही दलों अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है.
The post कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, 8 घंटे होगी चर्चा, विपक्ष ने किया वॉकआउट का ऐलान appeared first on Naya Vichar.