प्रतिनिधि, कटिहार जिला कांग्रेस के नव-मनोनित कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा का आयोजन चार अप्रैल गुरूवार को कटिहार में होगा. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, वैभव, बलिया मोहम्मद शाहिद, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीबदास, पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल, पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार, कांग्रेस के कद्दावर नेता बृजेश पांडे, कटिहार जिला के प्रभारी किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन सहित कई नेता शामिल रहेंगे. पदयात्रा समाप्ति के बाद संध्या 4:30 बजे खेरिया हाट में अखिल हिंदुस्तानीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह राजस्थान प्रभारी कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान द्वारा आयोजित एक विशाल जनसभा को कन्हैया कुमार संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम प्रखंड कांग्रेस कमेटी कोढ़ा के द्वारा आयोजित होगी. अध्यक्षता अमरजीत यादव करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के नेता कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि बिहार और खासकर सीमांचल में बेरोजगारी और पलायन बहुत बड़ी समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया की पदयात्रा के बाद खेरिया हाट में जनसभा appeared first on Naya Vichar.