करौं. प्रखंड की रानीडीह पंचायत स्थित आलपुर गांव के तुरी टोला में शनिवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान स्त्री-पुरुषों से ग्रामीण समस्याओं पर बातचीत की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र प्रशासन की गलत व किसान विरोधी नीति के चलते जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत से वोट की चोरी का आरोप लगाया है. कहा कि उनके मेहनत, संघर्षों का समर्थन किया जाये. वहीं, ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर व वोट चोर गद्दी छोड़ नारा लगा कर राहुल गांधी का समर्थन किया. मौके पर सुनीता देवी, भूदेव तुरी, पुष्पा देवी, मालती, सोनिया देवी, चंद्रदेव दास, अजित पंड़ित, सुरेश रजवार, अमृता, भुदेव दास, भीम तुरी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान appeared first on Naya Vichar.