: कार से तीन ड्रग्स तस्कर कंटेनर को कर रहे थे स्कॉट : उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान तीनों हो गए फरार : दो हरियाणा व एक बिहार के सहरसा का है रहने वाला संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के पखनाहा में कंटेनर से 1.25 करोड़ रुपये की गांजा बरामदगी में छह ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उत्पाद थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध रमेश कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कंटेनर मालिक, गिरफ्तार दोनों चालक व खलासी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना के माल्कागंज निवासी विनोद कुमार व गौतम गली कबीर बस्ती के विशाल ठाकुर उर्फ अभिषेक के अलावा फरार हरियाणा के राहुल पाल, अमरजीत पाल और बिहार के सहरसा के रहने वाले दिनेश कुमार को आरोपी बनाया गया है. उत्पाद टीम ने पूछताछ करने के बाद दोनों कंटेनर के चालक व खलासी को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ के दौरान कंटेनर के चालक व खलासी ने बताया कि सिलीगुड़ी से यह गांजा की खेप यूपी के बस्ती के लिए चली थी. चालक को 10 हजार व खलासी को पांच हजार दिया गया था. बाकी तीन तस्कर कार से उनको स्कॉट कर रहे थे. कांटी के पखनाहा में जब उनको उत्पाद टीम रोका तो कार में सवार दिनेश कुमार, राहुल व अमरजीत पाल मौके से फरार हो गया. उत्पाद टीम तीनों माफियाओं के लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कांटी से 1. 25 करोड़ के गांजा बरामदगी में छह ड्रग्स माफियाओं पर प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.