स्त्री ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय का लगाया गुहार. अमरपुर. शहर के खेमीचक स्थित पैट्रोल पंप स्थित यूको बैंक परिसर में गुरुवार की दोपहर एक अजीबो गरीब घटना सामने आया. जहां निकासी करने आये एक स्त्री को ठगो ने कागज का बंडल देकर स्त्री से पचास हजार की ठगी कर फरार हो गये. मामले को लेकर गालिमपुर गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी कविता देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर आवश्यक कार्य के लिए 50 हजार रुपये की निकासी करने यूको बैंक गयी थी. जब वह काउंटर पर निकासी फॉर्म लेकर गयी तो काउंटर पर बैठे अधिकारी ने उन्हें बिना गारेन्टर के 50 हजार की निकासी करने से मना कर दिया. तभी बैंक में मौजूद एक युवक ने उनसे कहा कि चलिये मैं अपना भाई से गारेन्टर कॉलम में हस्ताक्षर करा देता हूं. पंकज कुमार साह नामक व्यक्ति उनके फॉर्म में हस्ताक्षर कर दिया. जब उक्त स्त्री ने पैसे की निकासी कर लिया तो तीन युवक उनके साथ बैंक से बाहर निकल गये. जिसमे से एक युवक ने उन्हें एक नोट की तरह दिखने वाला बंडल उन्हें थमा दिया और कहा कि इनमें दो लाख रुपये है इसे आप पकड़ो और निकासी की हुई 50 हजार उनसे लेते हुए बोला कि इसमे कटा-फटा नोट को छांट देते हैं. जिसे आप बैंक में बदल लेना. स्त्री ने बताया कि जब उन्होंने उक्त युवक को निकासी की हुई पैसे को दिया युवक पैसा लेकर फरार हो गया. जब युवक के द्वारा दिये गये बंडल को खोला तो बंडल के उपर पांच सौ का एक नोट थी बाकि नोटो की साईज का कागज का बंडल था. घटना की सूचना मिलते ही दारोगा विजय कुमार दूबें बैंक परिसर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ करते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला. मामले को लेकर पीड़ित स्त्री ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर ठगों की पहचान करायी जा रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कागज का बंडल थमाकर स्त्री के साथ 50 हजार ठगी appeared first on Naya Vichar.