संवाददाता, पटना गांधी मैदान इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो कार का शीशा तोड़ कर पैसा व अन्य सामान को गायब कर देता है. दानापुर आरपीएस स्कूल रोड के रहने वाले अजय कुमार राय के कार का शीशा तोड़ कर बदमाशों ने तीन लाख रुपये गायब कर दिये. यह घटना गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड इलाके में हुई. बताया जाता है कि अजय ने एक्सिस बैंक के किदवईपुरी ब्रांच से चेक के जरिये तीन लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद उसे कार में रख कर एग्जीबिशन रोड स्थित अपने ऑफिस में पहुंचे. कार को पार्क कर वे अपने ऑफिस में चले गये और आधा घंटा बाद लौटे. इस दौरान उन्होंने पाया कि कार की बायीं साइड का शीशा तोड़ कर रुपये के पैकेट को किसी ने गायब कर दिया है. इस संबंध में अजय कुमार राय ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने उन्हें किदवईपुरी एक्सिस बैंक में ही रकम निकालते हुए देख लिया और वे लोग उनके पीछे लग गये. इसके बाद एग्जीबिशन रोड में मौका मिल गया और शीशा तोड़ कर रुपये को निकाल कर भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कार का शीशा तोड़ कर बदमाशों ने उड़ाये तीन लाख रुपये appeared first on Naya Vichar.