कोचाधामन. कोचाधामन पुलिस ने थाना क्षेत्र के चरघरिया स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजुकी स्टीलो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से कार अररिया की ओर जा रही थी. पुलिस चेकिंग को देख कर तस्कर मारुति सुजुकी स्टीलो कार डब्ल्यू बी 06 ए 1392 चेकिंग से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर भागने लगे. पुलिस पीछा किया लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर तस्कर भाग निकला. पुलिस जब उक्त कार की तलाशी ली तो उससे 322.70 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह बताया कि बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है. वाहन चेकिंग के क्रम में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, हवलदार शत्रुध्न सिंह, सिपाही पिंटू कुमार, सुमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कार से 322 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार appeared first on Naya Vichar.