पंजवारा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बांका के तत्वावधान में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला कालाजार एवं फाइलेरिया जैसे जानलेवा रोगों के उन्मूलन के उद्देश्य से ग्रामीण चिकित्सकों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित की गयी. कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम एवं सीएम सोनिका राय सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित रहे. कार्यशाला में ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार व फाइलेरिया के लक्षण, उपचार, रोकथाम एवं प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. सीएम सोनिका राय ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा की प्रथम कड़ी होते हैं, इसलिए इनका प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इन बीमारियों के उन्मूलन के लिए जनजागरूकता, समय पर पहचान और इलाज बेहद जरूरी है. कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय चिकित्सकों को न केवल इन बीमारियों की पहचान करने की विधि सिखाई गयी, बल्कि प्रशासनी योजनाओं से जुड़कर कैसे आम लोगों को लाभ पहुंचाया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कालाजार व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित appeared first on Naya Vichar.