कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बौंसी. रेफरल अस्पताल बौंसी में शुक्रवार को पीरामल फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सक के उन्मुखीकरण के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर संदिग्ध कालाजार रोगियों की पहचान एवं स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करने में की इनफॉर्मेंट की भूमिका, जिम्मेदारी और स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं के समय-समय पर आदान-प्रदान को लेकर उन्हें जागरूक व सशक्त बनाना था. साथ ही फाइलेरिया मरीजों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में आवश्यक सहयोग एवं एमएमडीपी किट का मरीज द्वारा कैसे उपयोग सुनिश्चित हो इस पर प्रकाश डाला गया. फाइलेरिया और कालाजार के उन्मूलन के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया गया, ताकि वह समय पर लक्षणों की पहचान कर सके और समुदाय में जागरूकता फैला सके. इस मौके पर मुख्य रूप से रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल एवं सुनाली कुमारी, अस्पताल प्रबंधक सह प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के अवधेश कुमार, सुमित कुमार, सीएफआरडीसी खुशबू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कालाजार व फाइलेरिया से बचाव को ले किया गया जागरूक appeared first on Naya Vichar.