सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर चौक के पास सार्वजनिक मां काली मंदिर में सच्चे हृदय से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है. नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा साल 1996 से ही हर साल मां काली के प्रतिमा स्थापित कर पंडित कामेश्वर झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है. वहीं मूर्तिकार कन्हाई शर्मा द्वारा मां काली के प्रतिमा का आकर्षक ढंग से बनाकर सजाया गया है. मां काली के पूजा अर्चना करने को लेकर दूर-दूर से स्त्री और पुरुष भक्तजन पहुंच रहे हैं. हर साल की भांति इस वर्ष भी काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, सचिव रजनीश साह, कोषाध्यक्ष ललन कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, संचालक रामकुमार, विजय साह, विपेश कुमार, संदीप यादव, सूर्य नारायण यादव, उज्जवल कुमार, आकाश कुमार, गोपाल कुमार, इंद्रजीत कुमार, रोशन कुमार, अखिलेश कुमार, अभिनंदन कुमार सहित मेला कमेटी के अन्य नवयुवक संघ के सदस्यों ने बताया कि 21 से लेकर 23 अक्टूबर तक रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्वयंसेवक को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post काली पूजा को लेकर तीन दिवसीय मेले का आयोजन appeared first on Naya Vichar.