कुमारखंड थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को जबरन लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी द्वारा आवेदन देकर युवक समेत एक स्त्री के खिलाफ़ अपहरण, बलपूर्वक विवाह या अवैध गतिविधियों के लिए स्त्रीओं को विवश करने के अपराध से संबंधित केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को समय करीब 11:00 बजे दिन पडोसी स्त्री किशोरी के घर पर गई और उसे मीरगंज चलने का झांसा देकर घर से लेकर मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर गई. वहां पहले से एक युवक बाइक लेकर खड़ा था. उक्त स्त्री किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाने लगी. इसका विरोध किया तो स्त्री और युवक मिलकर जबरन उन्हें बाइक पर बैठाकर धमकाते हुए बोली कि हल्ला करोगी तो मारकर फेंक देंगे तथा चेहरा ढक कर उन्हें एक अनजान जगह पर लेकर चला गया. जहां उसे अनजान व्यक्ति के घर में बंद कर दिया. रात करीब 8:00 बजे दोनों मिलकर बाइक पर बैठाकर पुनः लेकर जाने लगा. जैसे ही मुरलीगंज थाना के जोरगामा बजरंग बली मंदिर के पास पहुंचा तो किशोरी जोर-जोर से चिल्लाने लगी और छटपटाते हुए बाइक से गिर गई. किशोरी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने के दौरान किशोरी ने स्त्री एवं युवक द्वारा जबरदस्ती पकड़ कर ले जाने की बात कह दी. इसी बात पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और किशोरी के घर सूचना देकर घटना की जानकारी दे दी. जानकारी मिलते ही किशोरी के स्वजन वहां पहुंचे. इसी बीच भीड़ एवं अंधेरे का लाभ उठाकर स्त्री वहां से भाग गई. इसी दौरान लोगों ने डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी को फोन कर दिया. सूचना पाते ही डायल 112 के पदाधिकारी वहां पहुंच गए. युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post किशोरी को लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया appeared first on Naya Vichar.