संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की तारीखें शुरू हो गयी हैं. 17 अक्तूबर तक नामांकन होना है. अभी दो दिन बीतने के बाद भी अधिकांश क्षेत्रों में नामांकन शून्य है. दरअसल, प्रत्याशी अपनी जीत को पक्का करने के लिए अभी से शुभ मुहूर्त और ज्योतिष का गणना के आधार पर नामांकन से लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत करने की जुगत लगा रहे हैं. ज्योतिषाचार्य राकेश झा ने बताया कि विधानसभा की तारीख की घोषणा के बाद से वर्तमान प्रत्याशी, पूर्व प्रत्याशी एवं नये प्रत्याशी भी सम्पर्क कर रहे है . ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वो अपनी कुंडली में ग्रहों की स्थिति को दिखवाकर अपनी चुनाव का टिकट सुनिश्चित करना चाहते है. इसके लिए कुंडली में ग्रहों की महादशा, अन्तर्दशा एवं प्रत्यन्तर दशा को देख कर उसके मुताबिक उपाय बता रहे है. चुनावी मौसम में कार्तिक का महीना प्रत्याशियों के लिए पूजा-पाठ, जाप, अनुष्ठान का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा. शुभ मुहूर्त में नामांकन से लहरायेगा विजय पताका : ज्योतिष के अनुसार कार्तिक मास में तथा चातुर्मास के बाद सूर्य समेत अन्य सभी ग्रहों की स्थिति शुभ रहेगी. नामांकन के लिए अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, पूर्वोतरा3, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, श्रवणा, धनिष्ठा व रेवती नक्षत्र तथा वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ एवं मीन लग्न शुभ होता है. ऐसे शुभ काल में उत्तम मुहूर्त देखकर कोई भी कार्य किया जाता है तो उसका फलाफल लाभकारी होता है. उम्मीदवार को शुभता प्रदान करने वाले उपाय : उम्मीदवार को टिकट पाने और चुनाव में विजय पताका लहराने के लिए तथा सफलता और समृद्धि पाने के लिए रविवार को पान खाकर, सोमवार को दूध-चावल, मंगलवार को गुड़ खाकर, बुधवार को खड़ा धनिया खाकर, गुरुवार को जीरा का सेवन कर, शुक्रवार को दही का सेवन कर व शनिवार को अदरक खाकर जाने से कार्य में पूर्ण सफलता मिलेगी. नामांकन और चुनाव में शुभता के लिए निकलते समय गाय, बैल, सफेद घोड़ा, हाथी, मछली, चिड़िया, मोर, शंख, कलश, पुरोहित का दर्शन करना चाहिए . राशि के अनुसार दिन और वस्त्र मेष: इस राशि के जातक मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र पहनकर नामांकन करेंगे . वृष: इस राशि के उम्मीदवार शुक्रवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर नामांकन करेंगे. मिथुन: इस राशि के जातक बुधवार को हरा रंग के वस्त्र पहनकर नामांकन करेंगे. कर्क: इस राशि के उम्मीदवार सोमवार को सफेद, क्रीम या समुद्री हरा रंग के वस्त्र पहनकर नामांकन करना भाग्यशाली साबित होगा. सिंह: इस राशि के उम्मीदवार गुरुवार या मंगलवार को केसरिया या सुनहरा रंग के वस्त्र पहनकर नामांकन करेंगे. कन्या: इस राशि के जातक बुधवार को हरा रंग का कपड़ा धारण करके नामांकन करेंगे. तुला: तुला राशि के उम्मीदवार शुक्रवार को गुलाबी, सफेद, क्रीम, पीला रंग के वस्त्र धारण करेंगे. वृश्चिक: इस राशि के जातक उम्मीदवार मंगलवार को लाल रंग के कपड़ा पहनकर नामांकन करेंगे. धनु: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के उम्मीदवार गुरुवार को पीला वस्त्र धारण करेंगे. मकर: इस राशि के जातक शनिवार को नीला, बैंगनी या काला रंग का वस्त्र पहनकर नामांकन करेंगे . कुंभ: इस राशि के उम्मीदवार शनिवार को काला, बैंगनी या गहरा नीला रंग का वस्त्र पहनना शुभ होगा. मीन: इस राशि के जातक या उम्मीदवार गुरुवार को पीला रंग के वस्त्र धारण करना भाग्यशाली होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कुंडली में ग्रहों की चाल पर नामांकन करेंगे उम्मीदवार appeared first on Naya Vichar.