मुजफ्फरपुर.
प्रयागराज महाकुंभ जाने को लेकर दिल्ली में हुए भगदड़ के बाद जंक्शन पर अलर्ट किया गया है. रविवार को दोपहर में बरौनी-गोंदिया के साथ ही भीड़ के साथ धक्का-धुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं शाम के समय पवन एक्सप्रेस पहुंचने पर चढ़ने के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबकि आरपीएफ, जीआरपी के साथ कॉमर्शियल व तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मी क्राउड कंट्रोल में जुटे हुए थे. जनरल व स्लीपर कोच का गेट जाम होने पर स्त्री यात्री खिड़की से चढ़ने लगी. देर रात स्वतंत्रता सेनानी और बरौनी-अहमदाबाद में भीड़ के कारण अफरातफरी बनी रही. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा खुद प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे.
स्लीपर व एसी से बाहरी यात्री को बाहर निकाला
जंक्शन पर क्रांउड कंट्रोल के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार खुद नेतृत्व कर रहे थे. पवन एक्सप्रेस में स्लीपर व एसी में कई बाहरी यात्री घुसे थे. जिसके कारण कन्फर्म टिकट वाले नहीं चढ़ पा रहे थे. ऐसे में दोनों प्रभारियों ने कोच के भीतर से बगैर टिकट वाले यात्रियों को बाहर किया. वहीं लगातार अनाउंसमेंट की जा रही थी.
मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने की थी तैयारी, रेलवे बोर्ड ने नहीं दी अनुमति
भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से ट्रेन ऑन डिमांड के तहत रविवार को मुजफ्फरपुर से शाम के 7 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया. इसकी जानकारी होने पर स्थानीय रेलवे प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी. अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन चलने की बात सामने आने पर थोड़ी राहत की सास ली, ताकि भीड़ नियंत्रण हो सके. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से मुजफ्फरपुर के लिए अनुमति नहीं दी गयी. दूसरी ओर जयनगर और सहरसा से कुंभ स्पेशल चलायी गयी. जो देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची.
अलर्ट के बाद क्राउड कंट्रोल में जुटी विशेष टीम, लेकिन होल्डिंग एरिया नहीं
नयी दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ के बाद पूरे देश में अलर्ट के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के साथ जिला पुलिस से एक दर्जन जवान व हेड क्वार्टर सोनपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती गयी है. हालांकि जंक्शन पर होल्डिंग एरिया के नहीं होने से परेशानी बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कुंभ जाने के लिए आपाधापी: गोंदिया व पवन एक्सप्रेस में खिड़की से घुसने लगी स्त्रीएं, मची आपाधापी appeared first on Naya Vichar.