पुलिस को देख भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक ट्रैक्टर से टकराई कुढ़नी के बंगरा वंशीधर का मामला, दोनों वैशाली जिले का है निवासी प्रतिनिधि, कुढ़नी लोडेड कट्टा के साथ एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस के गश्ती वाहन को देखकर भागने में ट्रैक्टर से जा टकराया. इसके बाद बाइक पर सवार दो बदमाश सड़क पर गिर पड़े. घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी-पदमौल मार्ग पर बंगरा वंशीधर में गुरुवार की देर शाम छह बजे हुई. घटना में एक बदमाश के पास मौजूद कट्टा भी सड़क पर गिर पड़ा. यह देख ग्रामीणों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. गश्ती वाहन के साथ ही थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इससे पहले एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस ने मौके से दोनों जख्मी बदमाशों को देसी कट्टा सहित हिरासत में लेकर थाने लायी. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया. वहीं फरार बदमाश भी उसी थाना क्षेत्र का है. जब्त कट्टा से एक कारतूस भी पुलिस को मिला है. पूछताछ में बताया कि वे तीनों बंगरा वंशीधर स्थित एक व्यक्ति के घर आयोजित शादी की वर्षगांठ अथवा छठी समारोह में शामिल होने आ रहा था. इसी क्रम में वह पुलिस वाहन को देखकर डर से भागने का प्रयास करने लगा़ इसी दौरान सामने से जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. वहीं पुलिस ने तीनों बदमाशों का नाम अनुसंधान प्रभावित नहीं होने को लेकर बताने से इनकार किया है. कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी. दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कुढ़नी से लोडेड कट्टा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.