पतना. केंदुआ स्थित श्री श्री बाबा लोकनाथ मां काली मंदिर में रविवार को कलश यात्रा निकालकर पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ. रविवार की सुबह मंदिर परिसर से 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो केंदुआ बाजार होते हुए आमगाछी घाट पहुंची. जहां पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कन्याओं ने गुमानी नदी से अपने-अपने कलश में जल भरा एवं आमगाछी, केंदुआ बाजार, दुर्गा मंदिर व गड़की टोला के रास्ते मंदिर परिसर पहुंचीं. इस दौरान सभी ने जय मां काली, जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाये. कलश यात्रा में मुख्य रूप में पहुंचे रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, पंसस जितेंद्र यादव, पंसस राजेश यादव व अन्य के द्वारा विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर भूमि पूजन व अन्य कार्यक्रम प्रारंभ किया. इधर, दोपहर में आचार्य राजकिशोर पांडे व उप आचार्य उमाशंकर पांडे व अन्य पुरोहितों के द्वारा पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चंदन की लकड़ी से घर्षण कर अग्नि उतपन्न किया और उस अग्नि से महायज्ञ प्रारंभ किया. रविवार से प्रारंभ महायज्ञ का समापन 13 मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात होगा. इस अवसर पर प्रत्येक दिन महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजा रजक, अमुल्य चंद्र पंडित, प्रेम साहा, जितेंद्र रजक, अमित रजक, गौतम पंडित, सुदर्शन साहा, बटेश्वर साहा, श्याम सुंदर गुप्ता, बिनोद गुप्ता, बहादुर साहा, विरेन, पनोप, लखन, सुशांत, गिरजा प्रसाद गुप्ता दिनेश, रिंकू पांडे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post केंदुआ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा appeared first on Naya Vichar.