IPL 2025 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शीर्ष 10 सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बना ली है. उन्होंने यह उपलब्धि गुरुवार को हासिल की, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया. राहुल ने यह मुकाम शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान हासिल किया. इस मैच में 164 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 58/4 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन राहुल ने 175.47 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की तेजतर्रार और 360-डिग्री शैली की पारी स्पोर्ट्सी, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. KL Rahul Record in IPL.
आईपीएल में 2013 में डेब्यू करने के बाद से राहुल ने अब तक 135 मैचों और 126 पारियों में 46.36 की औसत और 135.67 की स्ट्राइक रेट से 4,868 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132* रहा है. वह अब तक लीग के इतिहास में 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन 2020 रहा, जब उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से स्पोर्ट्सते हुए 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. उस सीजन में उनका औसत 55.83 और स्ट्राइक रेट 129.34 था.
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज
- विराट कोहली (RCB) – 8190 रन
- शिखर धवन (DC/PBKS/SRH/MI/DCH) – 6769 रन
- रोहित शर्मा (MI/DCH) – 6666 रन
- डेविड वॉर्नर (SRH/DC) – 6565 रन
- सुरेश रैना (CSK/GL) – 5528 रन
- एमएस धोनी (CSK/RPS) – 5346 रन
- एबी डिविलियर्स (RCB/DC) – 5162 रन
- क्रिस गेल (RCB/PBKS/KXIP/KKR) – 4965 रन
- रॉबिन उथप्पा (CSK/KKR/MI/RCB/RR/PWI) – 4952 रन
- केएल राहुल (LSG/PBKS/SRH/RCB/DC) – 4868 रन
रन चेज के मास्टर राहुल
आईपीएल में सफल रन-चेज में भी राहुल का रिकॉर्ड बेहद खास है. उन्होंने अब तक 25 सफल चेज में 71.05 की औसत और 148.58 की स्ट्राइक रेट से 1,208 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक और एक सर्वोच्च स्कोर 98* शामिल है. कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल डेविड मिलर (1037 रन, औसत 103.70) का औसत राहुल से बेहतर है.
DC vs RCB मैच का हाल
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव (2/17) और विप्रज निगम (2/18) की स्पिन जोड़ी की मदद से आरसीबी को 20 ओवर में 163/7 के स्कोर तक सीमित कर दिया. आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 और टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. विराट कोहली (14 गेंदों में 22) और सॉल्ट के बीच 61 रन की साझेदारी हुई.
इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम 58/4 के स्कोर पर पहुंच गई, लेकिन राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई. राहुल ने 53 गेंदों में 93* रन बनाए, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे, जबकि स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए केएल राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
एमएस धोनी के नाम एक साथ दर्ज हुए दो रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
रजत पाटीदार पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में कोच से शिकायत, बाउंड्री लाइन दिखाई नाराजगी, Video
DC की लगातार चौथी जीत, फिर भी प्वाइंट्स टेबल में पीछे, RCB की पोजीशन बरकरार, MI, CSK का हाल बेहाल
The post केएल राहुल ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, रहाणे और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ हासिल की ये खास उपलब्धि appeared first on Naya Vichar.