IPL 2025 KL Rahul Record: केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी की महारत को एक बार फिर साबित करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. राहुल ने यह उपलब्धि मंगलवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की आठ विकेट की जीत के दौरान हासिल की. उन्होंने 57 रन की नाबाद पारी स्पोर्ट्सी और 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को बेहद आसानी से जीत दिलाई.
केएल राहुल ने यह कारनामा सिर्फ 130 पारियों में पूरा किया, जबकि डेविड वॉर्नर ने 135 और विराट कोहली ने 157 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. वे आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले आठवें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले विराट कोहली (8,326), रोहित शर्मा (6,786), शिखर धवन (6,769), डेविड वॉर्नर (6,565), सुरेश रैना (5,528), एमएस धोनी (5,377) और एबी डिविलियर्स (5,162) इस सूची में शामिल हैं. राहुल ने अब तक 139 मैचों में 46.35 की शानदार औसत से 5,006 रन बनाए हैं, जिसमें 40 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं.
IPL में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
केएल राहुल – 139 पारियां
डेविड वॉर्नर – 135 पारियां
विराट कोहली – 157 पारियां
एबी डिविलियर्स – 161 पारियां
शिखर धवन – 168 पारियां
राहुल की DC vs LSG मैच में पारी
वहीं इस मैच की बात करें तो जब दिल्ली की टीम 3.4 ओवर में 36/1 के स्कोर पर थी, राहुल ने क्रीज पर आकर पारी को स्थिरता दी. उन्होंने आवेश खान की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की. इसके बाद अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की. 11वें ओवर में राहुल ने मिड-विकेट के ऊपर से 86 मीटर लंबा छक्का लगाकर अपनी ताकत दिखाई. अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने क्रीज से बाहर निकलकर गेंद को बॉलर के सिर के ऊपर से सीमा रेखा पार पहुंचाया. 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया और मैच खत्म होने से ठीक पहले मिड-विकेट के ऊपर से एक और छक्का जड़ते हुए दिल्ली को 8 विकेट से जीत दिला दी.
DC vs LSG मैच का हाल
इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान ऋषभ पंत का फैसला सही साबित हुआ, जब एडम मारर्कम ने तेज शुरुआत देते हुए 10 ओवर में ही 87 रन जड़ दिए. लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों विशेषकर मुकेश कुमार (33 रन देकर 4 विकेट) ने शानदार वापसी करवाई और लखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सका. इसके जवाब में दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल (51 रन), केएल राहुल और अंत में कप्तान अक्षर पटेल (34 रन) की पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में ही 161 रन बनाकर मैच जीत लिया.
LSG मालिक पर निशाना! धुआंधार पारी के बाद केएल राहुल का पोस्ट, आंधी की तरह वायरल हुआ कमेंट
मुस्कुराते आए संजीव गोएनका, केएल राहुल ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
खुद की बैटिंग ऑर्डर, मयंक यादव प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं, LSG की हार कैसे? ऋषभ पंत ने दिया जवाब
The post केएल राहुल ने बनाया IPL का महारिकॉर्ड, विराट और वार्नर को पीछे कर मचाया तहलका appeared first on Naya Vichar.