साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक मामलों की जांच के सिलसिले में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने विभिन्न मोहल्लों में निवास करने वाले पीड़ितों के घर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए. इस दौरान उन्होंने चानन गांव, अंबाडीहा, सोती चौकी खुटहरी, नया टोला, बड़ा जिरवाबाड़ी, शकरुगढ़ गैस गोदाम और मजहर टोला सहित कई क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और मामलों से संबंधित जानकारी जुटाई. एसडीपीओ ने कई पीड़ितों और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए. इसके अलावा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना भी बुलाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि लगभग छह मामलों में गहन जांच की जा रही है, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और मामलों का निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post केसों के अनुसंधान में मोहल्लाें में गये एसडीपीओ appeared first on Naya Vichar.