इमामगंज. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किये गये हमले के विरोध में गुरुवार को इमामगंज में समाजसेवियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गांधी मैदान से निकल कर आंबेडकर चौक डुमरिया मोड़ तक गया. इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर मार्च को समाप्त किया गया. इसमें दर्जनों समाजसेवियों ने भाग लिया. इस मौके पर सोनल सिंह, अमन सिंह, अप्पू सिंह, दीनदयाल प्रसाद, दिलीप कुमार, कृष्णा पासवान, अनुराग पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि appeared first on Naya Vichar.