पटना. बिहार प्रशासन ने राज्य में कैंसर के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने और इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन को मंजूरी दे दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस फैसले को राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और दूरगामी कदम बताया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संस्था के गठन के साथ ही कुल 226 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी है. इसमें चिकित्सक, नर्स, तकनीकी और प्रशासनिक स्टाफ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में कैंसर की रोकथाम, समयबद्ध और समुचित प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी का होगा गठन appeared first on Naya Vichar.