नया विचार मोरवा । बिहार प्रशासन द्वारा जमीन मिलने पर बिहार के कैंसर मरीजों के लिए मुजफ्फरपुर में भी बनेगा बाबा गाडगे आश्रम। उक्त बातें कहीं मुंबई में कैंसर रोगियों की सहायता के लिए समर्पित बाबा गाडगे आश्रम के निदेशक संचालक प्रशांत देशमुख ने हलई में मंगल वार को आयोजित विश्व कैंसर दिवस की बैठक को सम्बोधित करते हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रशांत देशमुख ने विश्व में बढ़ रहे कैंसर बीमारी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यह बीमारी ला इलाज नहीं है। समुचित खान पान एवं समय पर इलाज से यह बीमारी दूर की जा सकती है। श्री देशमुख ने कहा कि बिहार के कैंसर मरीजों के लिए मुंबई का बाबा गाडगे आश्रम वरदान बना हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा गाडगे आश्रम मुंबई , के सहयोग से अब तक बिहार के इक्कीस लाख कैंसर मरीजों को कैंसर बीमारी से मुक्त कराया गया है। देशमुख ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अनुशंसा पर जितने भी बिहार के कैंसर मरीज मुंबई इलाज के लिए जाते हैं , उनकी हर प्रकार की सहायता आश्रम के द्वारा की जा रही है। यदि बिहार प्रशासन के द्वारा मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल के निकट जमीन उपलब्ध करा दे, तो वहां भी गरीब कैंसर मरीजों के लिए निशुल्क सेवा सहायता केंद्र खोला जाएगा। श्री देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से सहयोग की अपील की गई है। जितनी जल्दी जमीन प्राप्त होगी, उतनी जल्दी बाबा गाडगे आश्रम मुंबई के द्वारा निशुल्क सेवा सहायता आश्रम खोला जाएगा। मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यालय सहायक क्रांति कुमार, शिव कुमार सिंह , राजेश कुमार, प्रो अवधेश कुमार झा , डॉ मनोहर सिंह, डॉ एम के झा, आदित्य कुमार शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।