IPL 2025, Yash Dayal and Jitesh Sharma dropped catch: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच स्पोर्ट्से गए आईपीएल के 20वें मुकाबले में जबरदस्त रंग देखने को मिले. पहले विराट कोहली और रजत पाटीदार ने धूम धड़ाका मचाया, उसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने आतिश बल्लेबाजी की. हालांकि अंतिम बाजी आरसीबी के हाथ ही आई, जब उन्होंने 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से पटखनी दी. इस मैच में विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के अलावा मैदान पर फील्डिंग से भी छाए रहे. हालांकि इस मोमेंट पर वे खुद की नहीं बल्कि अपने खिलाड़ियों की नादानियों पर भड़क गए. विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए जब सूर्यकुमार यादव को आउट करने का सुनहरा मौका गंवा दिया.
यह घटना वानखेड़े स्टेडियम में उस समय घटी जब यश दयाल ने अपने ही ओवर में सूर्यकुमार को धोखा देने के लिए एक धीमी गेंद फेंकी. 12 वें ओवर में सूर्यकुमार ने शॉट मिसटाइम किया और गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई. यह एक आसान कैच होना चाहिए था, दोनों खिलाड़ी कैच लपकने के लिए दौड़े लेकिन न तो किसी ने कॉल की और न ही किसी ने पीछे हटने की कोशिश की, जिससे दोनों आपस में टकरा गए. टक्कर के चलते गेंद यश दयाल के हाथों से निकल गई और एक अहम मौका RCB के हाथ से चला गया. इस टक्कर में जितेश शर्मा के चेहरे पर गेंद लगी तो दयाल के पैर में चोट लगी, जिसके चलते दोनों ही थोड़े समय के लिए असहज नजर आए.
Isko kya hi bolu 😂 Ambani-ing? Ft. Yash Dayal & Jitesh Sharma pic.twitter.com/XOAvEcng7A
— Kevin (कैवीन) 𝕏 (@kevinshah1307) April 7, 2025
मैदान पर मौजूद विराट कोहली इस चूक से बेहद नाराज दिखे. पूर्व कप्तान गुस्से में चिल्लाए और नाराजगी में अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी. उनके हाव-भाव में निराशा साफ नजर आ रही थी. Virat Kohli Reaction on Yash Dayal and Jitesh Sharma dropped catch.
Angry Moment of #ViratKohli when catch was dropped in confusion
– Yash Dayal and Jitesh Sharma dropped the catch of Surya Kumar Yadav pic.twitter.com/mgu20O6SXc
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) April 8, 2025
यह नजारा देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए, लेकिन रितिका सजदेह काफी खुश हुईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, खासकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींचा. वे पूरे उल्लास के साथ चहकती हुई दिखीं. Ritika Sajdeh reaction on Yash Dayal and Jitesh Sharma dropped catch.
Rohit Sharma’s wife Ritika Sajdeh celebrating as RCB fielders drop Surya Kumar Yadav’s catch 🇮🇳🤯🤯#TATAIPL #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/SKTsaxxS0Y
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 7, 2025
हालांकि RCB के लिए राहत की बात रही कि यह चूक ज्यादा भारी नहीं पड़ी. यश दयाल ने एक बार फिर उसी तरह की धीमी गेंद से सूर्यकुमार को छकाया और इस बार उनका कैच स्क्वायर लेग पर लियाम लिविंगस्टोन ने लपक लिया. आखिरकार, शानदार गेंदबाजी की बदौलत RCB ने यह रोमांचक मुकाबला 12 रन से जीत लिया. क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई और टीम को टूर्नामेंट में चार में तीसरी जीत दिलाई.
आउट होने के बाद गुस्से से आग बबूला कोहली, पटका बल्ला-फेंके ग्ल्वस, जमकर निकाली भड़ास, Video
बस 27 की उम्र में संन्यास, ‘दर्द भरे दिनों’ से जूझते ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी की घोषणा, अब कोचिंग और कमेंट्री में दिखाएगा जौहर
जहीर खान बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? खुद बयान देकर मचाई खलबली, बीच IPL कह दी दिल की बात
The post कैच लेने में भिड़े कीपर-बॉलर, छूटा तो विराट ने पटकी टोपी, चहक उठीं रितिका सजदेह, देखें रिएक्शंस appeared first on Naya Vichar.