Stone Pelting in Koderma Jharkhand|कोडरमा, विकास/गौतम राणा : झारखंड में यज्ञ कलश की यात्रा पर निकली स्त्रीओं पर पत्थरबाजी से तनाव का माहौल है. घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले में हुई है. जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई के छतरबर में यज्ञ कलश लेकर सात गांव की झोली यात्रा पर निकली स्त्री श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी हुई है. इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम छतरबर में यज्ञ के लिए निकली स्त्रीओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीनियर ऑफिसर्स लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चेचाई गांव में आगामी दिनों में यज्ञ का आयोजन होना है. इसी यज्ञ के लिए स्त्रीएं आसपास के 7 गांवों की यात्रा करने निकली थीं. यात्रा जब छतरबर गांव पास पहुंची, उसी दौरान एक घर की छत से किसी ने पत्थर मार दिया. पत्थरबाजी की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो तनाव व्याप्त हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस घर से पथराव की बात सामने आयी है, उस घर की छत पर भारी मात्रा में पत्थर जमा करके रखा गया था. जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें
1 अप्रैल को 44.50 रुपए सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, आपके शहर में आज क्या है कीमत, यहां चेक करें
झारखंड में दो ट्रेनों की टक्कर में 2 ड्राइवर जिंदा जले, 5 गंभीर रूप से घायल, देखें Video
आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू, पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े, शोभायात्रा आज
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, झारखंड के 13 जिलों में आंधी-तूफान और गरज के साथ होगी बारिश
The post कोडरमा में यज्ञ कलश की यात्रा पर निकली स्त्रीओं पर पथराव, तनाव appeared first on Naya Vichar.