बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को अब और बल मिलेगा. प्रखंड क्षेत्र के अमहारा हरचंडी पंचायत के कोतवाली चौक पर लगभग एक करोड़ 30 लाख की लागत से बीएमएसआइसीएल पटना द्वारा उपलब्ध कराये गये मॉडल डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा दी गयी है, जो टेंडर की प्रक्रिया में है. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर दी है. इधर कोतवाली में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिलने पर पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, सरपंच राजीव कुशवाहा, पंचायत समिति प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह कुशवाहा, अविनाश कुमार उर्फ चिक्कू, रामप्रवेश यादव, अशोक हरिजन, प्रीतम शर्मा, संजय चंद्रवंशी, दीपक कुशवाहा, अमित यादव, पवन तांती, मुनेश्वर तांती, शुकदेव राव, कपिलदेव राव, बिपिन सिंह, रामविलास सिंह, कमलकिशोर झा आदि ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोतवाली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति पर हर्ष appeared first on Naya Vichar.