हंटरगंज. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित बोड़ा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह कोयला लदे ट्रक ने एक शिशु को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शिशु की मौत हो गयी. मृत बच्चा बिहार के गया जिले के बांके बाजार, थाना क्षेत्र के नोनिया गांव निवासी 10 वर्षीय प्रीतम कुमार (पिता लोकेश हिंदुस्तानी) है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव के साथ चतरा-गया मुख्य पथ एनएच 22 को जाम कर दिया. जाम दो घंटे तक रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जामकर रहे लोग समुचित मुआवजा व कोल वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग पर अड़े रहे. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार प्रीतम अपने मामा विक्रम हिंदुस्तानी के बारात बोड़ा मोड़ के जोगिंदर हिंदुस्तानी के घर आया था. सुबह सड़क पार कर दुकान से कुरकुरे खरीदने गया था. वापस लौटने के क्रम में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया व ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल चालक चतरा सदर थाना क्षेत्र के भोजिया गांव निवासी अनुज कुमार सिंह है. इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंच और चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार, प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक अमरदीप कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया. प्रशासनी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि ट्रक दूसरी साइड पर आकर शिशु को चपेट में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोयला लदे ट्रक की चपेट में आया बच्चा, मौत appeared first on Naya Vichar.