नया विचार समस्तीपुर।समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित व्यवहार न्यायालय में तैनात होमगार्ड जवान का इलाज के दौरान हुई मौत ।19 अप्रैल को डियुटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत ।प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती । आज सुबह में हुई मौत ।मृतक होमगार्ड जवान की पहचान कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी स्वर्गीय राजेस्वर ठाकुर के पुत्र के रूप में हुई है ।मृतक होमगार्ड जवान दिलीप ठाकुर की बहाली 1989 में हुई थी ।तव से वो 36 वर्षों से जबान के पद पर तैनात रहें ।वही मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
गृह रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि 19 तारीख को व्यवहार न्यायालय में डियूटी के दौरान तबियत खराब हुआ था जिससे इलाज मुजफ्फरपुर में इलाज कराया जा रहा था ।जंहा उसकी तीन दिन बाद मौत हो गई है । इनका उम्र 55 वर्ष है इनके मौत के बाद उनके पीछे पत्नी और दो बेटे को छोड़ गया । संगठन के सदस्यों का बताना है कि प्रशासनी के द्वारा जो कुछ भी मुआवजा मिले उन्हें दिया जाए । विभाग के द्वारा इनके बेटे को अनुकंपा पर नौकरी दिया जाए क्योंकि इन्होंने 36 वर्ष अपने जीवन का विभाग को सेवा दिया है । दौरान उनकी मौत हो गई है । समस्तीपुर गृह रक्षा वाहिनी के जिला कमांडेंट मोहम्मद एहतशाम अली का बताना है कि होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है । उनके कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा साथ ही कार्यालय के तहत जो त्वरित राशि 15 हजार रुपए दी जाती है वो दिया जाएगा ।ईपीएफ का लाभ दिया जाएग । गृह रक्षा वाहिनी संगठन के द्वारा अनुकंपा पर नौकरी की मांग की जा रही है वह भी दी जाएगी ।जो भी विभागीय मदद होगा दी जाएगी.