रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कोलकाता. कोलकाता हवाई अड्डा के सेवा गुणवत्ता में सुधार हुआ है. इस वर्ष जनवरी से मार्च तक की सर्वेक्षण रिपोर्ट में कोलकाता एयरपोर्ट को 57वां स्थान प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट में रेटिंग में भी इजाफा हुआ है. इस बार रेटिंग 4.92 है. इससे पहले अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक की तिमाही रिपोर्ट में कोलकाता एयरपोर्ट 72वें स्थान पर था. उस समय एयरपोर्ट की सेवा गुणवत्ता रेटिंग 4.89 थी. यानी कोलकाता एयरपोर्ट की यात्री सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. अब यह 15 पायदान ऊपर आ गया है. कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारी इसे काफी सकारात्मक मान रहे हैं. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने हिंदुस्तान के 16 हवाई अड्डों की तिमाही रिपोर्ट के आधार पर रेटिंग दी है. यह रेटिंग 31 मापदंडों पर आधारित है. तिरुचिरापल्ली और गोवा हवाई अड्डे सफलता की सूची में शीर्ष पर हैं. अब कोलकाता की सफलता भी इस सूची में शामिल हो गयी है. कोलकाता हवाई अड्डा प्राधिकरण पहले ही कोलकाता हवाई अड्डे के विस्तार और आधुनिकीकरण तथा देश और विदेश के विभिन्न शहरों के साथ कोलकाता का हवाई संपर्क बढ़ाने पर जोर दे रहा है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने यात्रियों से प्राप्त रेटिंग व सुझाव के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं में काफी सुधार appeared first on Naya Vichar.