नयी योजना. युवाओं को कौशल विकास व रोजगार के उद्देश्य से दी जायेगी ट्रेनिंग
संवाददाता, कोलकातायुवाओं के कौशल विकास और रोजगार के उद्देश्य से राज्य प्रशासन की ””उत्कर्ष बांग्ला”” योजना अब कोलकाता में भी शुरू की जा रही है. यह योजना राज्य में 16 फरवरी 2016 को ममता बनर्जी प्रशासन द्वारा शुरू की गयी थी. इसके तहत विभिन्न जिलों के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. अब पहली बार कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों में भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण का शुभारंभ मेयर फिरहाद हकीम के वार्ड नंबर 82 से किया जायेगा. कोलकाता नगर निगम के सोशल सेक्टर विभाग की मेयर परिषद सदस्य मिताली बनर्जी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियों को प्लंबिंग, बुटिक, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, गारमेंट्स, जनरेटर रिपेयरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
18 से 44 वर्ष की आयु के युवक-युवतियों को यह प्रशिक्षण तीन महीने तक दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को रोजगार भी प्रदान किया जायेगा. साथ ही उन्हें लगभग 4500 रुपये की स्टाइपेंड राशि और प्रमाणपत्र भी मिलेगा. यह राशि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 50 रुपये का स्टाइपेंड निर्धारित किया गया है. पांचवीं कक्षा से लेकर बारहवीं पास या ग्रेजुएट युवक-युवतियां इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं.
चेतला से शुरुआत, हर वार्ड में होगा प्रशिक्षण केंद्र
मिताली बनर्जी ने बताया कि चेतला स्थित नगर निगम के नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पहले प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि मंत्री इंद्रनील सेन द्वारा मेयर को इस योजना को कोलकाता में लागू करने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है. महानगर के सभी वार्डों में प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना है. इसके लिए प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से 300 मीटर जगह उपलब्ध कराने को कहा गया है. श्रीमती बनर्जी ने बताया कि प्रशिक्षण संबंधित व्यक्ति को उसके अपने वार्ड में ही दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोलकाता में ”उत्कर्ष बांग्ला” योजना की शुरुआत, 144 वार्डों में मिलेगा प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.