संवाददाता, कोलकाता
कालीपूजा के अवसर पर पूजा मंडपों में देवी का भव्य शृंगार किया गया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता शहर में 48 पूजा पंडाल ऐसे हैं, जहां मां काली की प्रतिमा को सोने के आभूषणों से सजाया गया है. यहां सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
कहीं-कहीं हीरे के गहनों से भी मां काली का भव्य रूप से शृंगार किया गया है. शहर के लगभग 48 पूजा मंडपों में देवी मूर्ति को पहनाये गये हर तरह के कीमती जेवरातों की सुरक्षा में कोलकाता पुलिस के कर्मी तैनात किये गये हैं.पुलिस की तरफ से कहा गया है कि काली पूजा के दौरान, कई मंडपों में मां काली की प्रतिमा को सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है. इसमें घरेलू राजबाड़ी की कालीपूजा भी शामिल है. कई जगहों पर, अगर मां काली की मूर्ति में थोड़े-बहुत आभूषण होते हैं, तो पूजा आयोजक खुद ही सुरक्षा गार्ड नियुक्त करते हैं.
उत्तर कोलकाता के चितपुर, काशीपुर, बाराटोला, सिंथी, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, टाला, श्यामपुकुर और जोड़ाबागान में मां काली का शृंगार सोने-चांदी के गहनों से किया गया है. दक्षिण कोलकाता के अलीपुर, न्यू अलीपुर, चेतला और टॉलीगंज इलाकों में आठ ऐसे मंडप हैं, जहां पुलिस सुरक्षा दी गयी है.
सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात
कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार की ओर से बताया गया कि इस वर्ष शहर के कुल 48 छोटे-बड़े पूरा मंडपों में गहनों की मात्रा ज्यादा है, इसलिए, पूजा आयोजकों ने गहनों की मात्रा का हवाला देते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी थी. इसी अनुरोध पर, पुलिस सोमवार से मंडप की सुरक्षा में तैनात है.काली पूजा शुरू होने से लेकर विसर्जन तक, लगातार तीन शिफ्टों में हथियार के साथ दो कांस्टेबल मंडप की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कुछ मंडपों में एक अतिरिक्त सहायक उप-निरीक्षक भी तैनात किये गये हैं. पूजा आयोजक भी मूर्ति के आभूषणों की अतिरिक्त सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं. कई लोग अपनी ओर से निजी सुरक्षा गार्ड रख रहे हैं. कई मंडपों में गेट लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोलकाता : 48 मंडपों में मां काली का बेशकीमती आभूषणों से शृंगार appeared first on Naya Vichar.