खगड़िया. उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी की अध्यक्षता में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई. समाहरणालय सभा कक्ष में प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक हुई, जिसमें खगड़िया जिले के अंतर्गत पड़ने वाले कुल 08 मतदान केंद्रों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 नंबर 2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते 30 सितंबर 2025 को पंजीयक निर्वाचन नियम के तहत सार्वजनिक सूचना का निर्गमन किया गया. उसके बाद 25 अक्टूबर को द्वितीय पुनः प्रकाशन किया जायेगा. प्रपत्र-18 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी है. प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 25 नवंबर को किया जाएगा. दावे व आपत्तियों के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया इन दावे-आपत्तियों का निबटारा व परिशिष्ट की तैयारी 25 दिसंबर 2025 तक की जाएगी. अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोशी स्नातक निर्वाचन: 30 दिसंबर को किया जायेगा अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन appeared first on Naya Vichar.