महिषी. क्षेत्र की सिरवार वीरवार पंचायत के सिरवार पुनर्वास निवासी स्व अब्दुल अजीज के 15 वर्षीय पुत्र शाहीन का कोसी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बालक अपने कुछ साथियों के साथ गेमरहो कोसी प्रोजेक्ट कैंप के समीप नदी में स्नान करने गया था व फिसलकर गहरे पानी में डूबता चला गया. साथियों के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद भी शव के नहीं मिलने पर सीओ अनिल कुमार को मामले की जानकारी दी गयी. सीओ के बुलावा पर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच शव की तलाशी में जुट गयी है. इस दौरान घाट पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. काफी मशक्कत के बाद कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम की तलाशी के बाद शव बरामद हुआ. किशोर के असामयिक निधन से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. सूचना पर महिषी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है. स्थानीय मुखिया मोना देवी, पंसस गुंजन देवी, पूर्व पंसस मो सुल्तान, समाजसेवी नीतीश कुमार, रजनीश कुमार सिंह, नरेश यादव, गुलाम रब्बानी, मो गफ्फार, मो सत्तार, मोहिबुल्ला सहित अन्य ने मौत पर संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोसी में डूबने से किशोर की मौत appeared first on Naya Vichar.