Canada Ban Chandra Arya Election Contesting: कनाडा की लिबरल पार्टी ने हिंदुस्तानीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब उन पर हिंदुस्तान प्रशासन से करीबी संबंध रखने के आरोप लग रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रा आर्य ने पिछले साल हिंदुस्तान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, लेकिन इसकी जानकारी कनाडा प्रशासन को नहीं दी थी. उस समय हिंदुस्तान और कनाडा के रिश्ते काफी तनावपूर्ण थे.
सीएसआईएस की चेतावनी पर एक्शन (Canada Ban Chandra Arya)
कनाडा की खुफिया एजेंसी कनाडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने हिंदुस्तान के साथ आर्य के कथित करीबी संबंधों को लेकर प्रशासन को सतर्क किया था. हालांकि, लिबरल पार्टी और कनाडा प्रशासन ने आर्य पर प्रतिबंध लगाने का आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया है.
चंद्रा आर्य ने आरोपों को किया खारिज (Chandra Arya)
आर्य ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी है. आर्य ने सफाई देते हुए कहा, “एक सांसद के तौर पर मेरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई राजनयिकों और राष्ट्रप्रमुखों से मुलाकात होती रहती है. इसके लिए मैंने कभी प्रशासन से अनुमति नहीं ली.” उन्होंने यह भी कहा कि लिबरल पार्टी की नाराजगी की असली वजह कनाडा में हिंदू समुदाय के मुद्दों पर उनका मुखर रुख और खालिस्तानी चरमपंथ के खिलाफ उनका सख्त रवैया है.
इसे भी पढ़ें: सावधान! मौसम बना ‘हैवान’ 48 घंटे 8 राज्य, बारिश-आंधी-तूफान
खालिस्तानी तत्वों से मिल रही धमकियां (Chandra Arya Election)
चंद्रा आर्य लंबे समय से कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का विरोध करते रहे हैं. इसके कारण उन्हें खालिस्तानी समूहों की लगातार धमकियां मिल रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से आर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पन्नू ने यहां तक कहा था कि “चंद्रा आर्य और उनके समर्थकों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है.”
कौन हैं चंद्रा आर्य? (Who is Chandra Arya)
चंद्रा आर्य का जन्म कर्नाटक के तुमकुर जिले में हुआ था. उन्होंने धारवाड़ के कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. 2006 में वह कनाडा चले गए. नेतृत्व में कदम रखने से पहले वह इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष थे.
कन्नड़ भाषण से मिली थी लोकप्रियता (Chandra Arya)
मई 2022 में चंद्रा आर्य ने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं. उस वीडियो को हिंदुस्तान में भी काफी सराहना मिली थी. वर्तमान में वह ओंटारियो के नेपियन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 11 दिन स्कूल-ऑफिस-बैंक बंद, जानें छुट्टी के कारण
The post कौन है चंद्रा आर्य? PM मोदी की वजह से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव! जानें क्यों? appeared first on Naya Vichar.