IPL 2025: हिंदुस्तान में इन दिनों आईपीएल की धूम है. अभी केवल पांच मैच ही हुए हैं, लेकिन रोमांच का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी तरह का धमाकेदार मैच देखने को मिला अहमदाबाद में, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 11 रन से मैच जीता. PBKS के 243 रन के जवाब में GT 232 रन ही बना सका. इस मैच में सबसे धमाकेदार पारी रही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, उन्होंने 42 गेंद में 97 रन की पारी स्पोर्ट्सी, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी इस निःस्वार्थ पारी की सभी ने तारीफ की. लेकिन मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें स्पिन के खिलाफ दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. राशिद खान का सामना बहुत कम बल्लेबाज कर पाते हैं. वह मिडिल ओवर्स के मास्टर हैं.” श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खासतौर पर गुजरात के स्टार गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ अपने शॉट्स की पूरी झलक दिखाई. उन्होंने अफगानिस्तानी स्पिनर को बारीकी से पढ़ते हुए 14वें ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर शानदार छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने बैकफुट का शानदार इस्तेमाल किया और लगातार दो बार डीप मिड-विकेट के ऊपर से ताकतवर पुल शॉट स्पोर्ट्सकर छक्के लगाए. Mohammad Kaif names Shreyas Iyer best attacker against spinners.
Shreyas Iyer is the best attacker of spin bowling in the world. Not too many batsmen can take on Rashid Khan. He is a master of middle overs.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 25, 2025
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कैफ श्रेयस की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हों. नवंबर 2023 में श्रेयस की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के दौरान भी उन्होंने अय्यर की इसी प्रतिभा को सराहा था. दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अय्यर के साथ काम कर चुके कैफ ने बताया कि स्पिनरों को बाउंड्री तक पहुंचाना हिंदुस्तान के नंबर 4 बल्लेबाज की सबसे बड़ी ताकत है. कैफ ने उस समय भी कहा था कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन तरीके से स्पोर्ट्सते रहे हैं. आईपीएल में उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हिंदुस्तानीय टीम में उनसे बेहतर स्पिन स्पोर्ट्सने वाला कोई नहीं माना जाता, क्योंकि वह न सिर्फ सिंगल और डबल लेते हैं बल्कि सीधे मैदान के ऊपर छक्के भी लगाते रहे हैं.
97 but for us 💯🥹 #GTvPBKS pic.twitter.com/Bljo8KpXqS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025
IPL 2025 GT vs PBKS: वहीं पंजाब और गुजरात के बीच मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने भी किंग्स के लिए बेहतरीन पारी स्पोर्ट्सी. जहां आर्या ने ओपनिंग करते हुए 47 रन बनाए तो शशांक ने आखिरी समय में 16 गेंद पर ही 44 रन जड़ दिए. इन पारियों की बदौलत पंजाब ने 243 रन का आंकड़ा छुआ, जिसके जवाब में गुजरात ने ठोस शुरुआत की, जब कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए. लेकिन इसके बाद गुजरात की पारी में जैसे ब्रेक लग गया. हालांकि बटलर और रदरफोर्ड ने संघर्षपूर्ण पारी स्पोर्ट्सी, लेकिन वह नाकाफी रही और टाइटंस 232 रन ही बना सके और 11 रन से मैच हार गए.
‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video
IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
जब प्राइज मनी के लिए BCCI प्रेसीडेंट को पिला दी शैंपेन, टीम इंडिया ने किया गजब का स्पोर्ट्स, फिर भी नहीं बढ़े पैसे
The post कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम appeared first on Naya Vichar.