रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 के शुरू होने की समाचारें कुछ समय से सोशल मीडिया पर आ रही है. शो में भाग लेने के लिए अबतक कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि फआइनल लिस्ट मेकर्स ने जारी नहीं की है. दूसरी तरफ सलमान खान का शो बिग बॉस 18 का भी फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. दोनों शोज की लोकप्रियता काफी है. इस बीच एक बुरी समाचार सुनने में आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन शो के नए सीजन शायद ना आएं या उनमें देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह सामने आई है.
इस साल नहीं आएगा खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस?
हिंदुस्तान में खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस शो का बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोल इंडिया हिंदुस्तान में प्रोडक्शन हाउस है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने इस बार शो से अपने हाथ खींच लिए है. ऐसे में हो सकता है शो इस साल ना आए या उनमें डिले हो. इंडिया टुडे ने प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि कुछ सेलिब्रेटी को तय कर लिया गया था और कुछ के साथ टीम की बातचीत चल रही थी. जब प्रोड्यूसर्स ने अपना फैसला चैनल (कलर्स) को बताया, तो जिन सितारों को पहले से साइन किया गया था, उनकी डेट्स भी रिलीज कर दी गईं.” मेकर्स के इस फैसले से रोहित शेट्टी खासा नाराज हो गए. हालांकि चैनल नये ऑप्शन की खोज कर रहे. फिलहाल इस बारे में मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं किया है.
खतरों के खिलाड़ी 15 में होंगे ये कंटेस्टेंट?
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग समाचारें हर दिन आ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा मालवीय और अविनाश मिश्रा का नाम शो को लिए लगभग फाइनल हो चुका है. कहा जा रहा था कि बिग बॉस कंटेस्टेंट 18 की कंटेस्टेंट चुम दरंग भी इसका हिस्सा बन सकती है. इस बीच मुनव्वर फारुकी, ओरी, दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी और बॉक्सर नीरज गोयत के शो में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही थी.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन
The post क्या इस साल नहीं होंगे बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15? सामने आई बड़ी वजह, रोहित शेट्टी हुए नाराज appeared first on Naya Vichar.