मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षाशास्त्र विभाग में विकसित हिंदुस्तान यंग लीडर्स डायलॉग क्विज को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने की. क्विज में बीएनएमयू की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाये गये. सभी प्रमुख जगहों पर बैनर, होर्डिंग एवं पोस्टर भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि क्विज युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. मौके पर परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रत्यक्षा राज, उर्दू सलाहकार समिति के सदस्य डॉ फिरोज मंसूरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post क्विज को लेकर किया जागरूकता appeared first on Naya Vichar.